सीएम के नजदीकी ने नाराज होकर ठुकराया पद, बोले- मुझे नीचा दिखाया

सीएम के नजदीकी ने नाराज होकर ठुकराया पद, बोले- मुझे नीचा दिखाया

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत के नजदीकी कांग्रेस नेता और एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के फाउंडर चेयरमैन रहे सुपारस भंडारी ने बीस सूत्री कार्यक्रम समिति में जिला मेंबर बनाने पर नाराजगी जताई है। सुपारस भंडारी ने बीसूका जिला मेंबर जैसी राजनी​तिक नियुक्ति देने को खुद की तौहीन बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तल्ख लहजे में चिट्ठी लिखी है। सुपारस भंडारी ने उस तल्ख चिट्ठी को सोशल मीडिया पर भी डाला है। वे 2013 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी आपसे पद मांगा नहीं तो ये सब किसने करने को कहा। सुपारस भंडारी ने सीएम को भेजे लेटर में लिखा- ‘मुझे फोन पर बताया गया कि जोधपुर जिले की बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए एक कमेठी गठित की है। इसमें सलीम भाई के साथ मुझे भी 12वें नंबर पर सदस्य मनोनीत किया है। ऐसा लगता है आपसे चर्चा करके यह लिस्ट नहीं बनाई गई है। इस नियुक्ति से मुझे बहुत आघात पहुंचा है। आप ऐसा क्यों करेंगे, मैं आज भी यही मानता हूं कि मुझे नीचा दिखाने के लिए यह किसी नादान की करतूत है। आप तो हमेशा मेरा दर्जा बढ़ाने में थे।’

भंडारी ने लिखा- ‘यहां तक कि इस बार वाले कार्यकाल में भी आपने तो मुझे एक कमेटी का चेयरमैन बनाने का ऑफर दिया। उसे भी मैंने ही राजनीतिक हित में ना मानकर बाहर से ही उस विषय में जो मदद कर सकता था की। उसके बाद आप कुछ नहीं दे पाए, उसका मुझे कोई रंज नहीं है। तो ऐसा क्यों हुआ? आप तुरंत आदेश में से मेरे नाम को हटाने का आदेश दें।’

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |