
मंगलवार का राशिफल: वृष राशि के लोगों को मिलेगा आगे बढऩे का अवसर, मिथुन राशि के लोग फिजूल खर्चों से बचें






मिथुन : पैसों से संबंधित चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है। अभी जीवन में केवल स्थिरता प्राप्त करने पर ध्यान दें। खर्चों के मामले में सतर्क रहें। जिन कामों की वजह से पछतावा महसूस होता है, उनमें बदलाव कर पाना संभव होगा, लेकिन अभी अपने काम या निर्णय को अमल में लाने की कोशिश करनी होगी।
कर्क : मित्रों के साथ बिताए हुए समय की वजह से प्रसन्नता प्राप्त होगी। खर्च बढऩे की संभावना बन रही है, लेकिन चिंता का कारण नहीं होगा। जिस प्रकार से आपका खर्च रहेगा, उसी प्रकार से पैसों की आवक भी रह सकती है। बड़ी मात्रा में निवेश करने के लिए योजना बनाना शुरू करें।
सिंह : परिवार के लोगों के साथ चर्चा करके लिए गए निर्णय लेने से कठिनाइयों को दूर कर पाना संभव हो सकता है। अकेलापन धीरे-धीरे दूर होने लगेगा। चिंताएं दूर करने के लिए किसी व्यक्ति से अचानक मदद मिल सकती है।
कन्या : अपनी योजना की चर्चा किसी के सामने न करें। अन्य लोगों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब आप काम के द्वारा ही दे पाएंगे। इसलिए अभी के समय में बेकार की बातों से खुद को दूर रखें। केवल लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखना होगा।
तुला : परिवार के लोगों की नाराजगी को दूर करने का मौका मिलेगा। परिवार संबंधी हर एक बात और हर एक जिम्मेदारी पर ध्यान देने की कोशिश करें। पुराने कर्ज कम होते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन जीवन शैली में आए गए बदलाव की वजह से खर्च भी बढ़ेंगे। आर्थिक बातों को गंभीरता से लेने की कोशिश करें।
वृश्चिक : समस्या की जड़ तक जाकर हल ढूंढने की कोशिश करनी होगी। लोगों से खुद को थोड़ा दूर रखकर आप अपने जीवन पर ध्यान देने की के लिए प्रयत्न करें। जब तक बड़े लक्ष्य स्पष्ट नहीं होते, तब तक काम की शुरुआत न करें। अभी के समय में फायदा आसानी से प्राप्त होगा।
धनु : आपके द्वारा लिए निर्णय की वजह से अनेक लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। फिर भी आप अपने निश्चय पर डटे रहते हुए काम करने की कोशिश करनी होगी। बड़ी मात्रा में पैसा कमाने की इच्छा जल्द ही पूरी होगी। लालच के साथ काम करना गलत होगा।
मकर: आध्यात्मिक बातों की ओर बढ़ते हुए झुकाव की वजह से मानसिक तकलीफ दूर कर पाना संभव हो सकता है। एकांत में समय बिताने की कोशिश करें। तभी अपने विचारों को समझकर बदलाव करना आसान होगा। परिवार के किसी व्यक्ति की गलती सुधारने के लिए आपको कोशिश करनी होगी। अभी के समय में जितना हो सके उतनी लोगों की मदद करें।
कुंभ: बार-बार पुरानी बातों का विचार करने से आप खुद को निराश बना सकते हैं, इसलिए पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ें। नकारात्मकता से बचना होगा। जिन बातों के कारण तनाव होता है, ऐसी बातों से खुद को थोड़ा दूर रखें।
मीन : परिवार के लिए बड़ी खरीददारी करना संभव हो सकता है। किसी व्यक्ति से सरप्राइस मिलने की संभावना है। घर की सजावट में किए गए बदलाव की वजह से अपेक्षा से अधिक खर्च होगा। आपके द्वारा किए गए हर एक काम से प्रसन्नता मिलेगी।


