डॉक्टर ने मानसिक व शारीरिक तौर पर किया टीटी ने परेशान,उच्च स्तरीय हुई जांच - Khulasa Online डॉक्टर ने मानसिक व शारीरिक तौर पर किया टीटी ने परेशान,उच्च स्तरीय हुई जांच - Khulasa Online

डॉक्टर ने मानसिक व शारीरिक तौर पर किया टीटी ने परेशान,उच्च स्तरीय हुई जांच

नागौर। नागौर जिले के मकराना रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग डॉक्टर फैमिली के साथ संवेदनहीनता बरती गई थी। आहत होकर डॉ. मोहम्मद शालू ने गुरुवार सुबह पीएमओ और रेल मंडल को टैग कर ट्वीट किया। उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराई गई थी।
डॉक्टर का आरोप था कि नागौर के मकराना रेलवे स्टेशन पर उन्हें मानसिक व शारीरिक तौर पर टीटी ने परेशान किया। मिसबिहेव किया। ट्वीट के साथ डॉक्टर ने खुद का वीडियो भी डाला जिसमें वे कोच तक बैसाखियों के सहारे चलते हुए नजर आए। ट्वीट पर रेलवे सेवा की ओर से जवाब आया। अब रेलवे के पीआरओ जितेंद्र मीणा ने बताया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच पूरी हो चुकी है, एक रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, जिसे सोमवार को उच्च अधिकारियों के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल बुधवार रात कोच तक जाने के लिए डॉक्टर ने टीटी से व्हीलचेयर मांगी थी। रात 10.40 बजे मकराना जंक्शन पर मौजूद टीटी ने रूक्चक्चस् डॉक्टर मोहम्मद शालू को कथित तौर पर परेशान किया। डॉक्टर के साथ पत्नी और दो छोटे बच्चे थे। बुधवार रात उन्हें दिल्ली-मंडोर एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। रिजर्वेशन कोच बी-4 में था। ट्रेन में बैठाने के लिए उनके दो रिश्तेदार भी आए थे। रेलवे स्टेशन पर उन्हें व्हीलचेयर नहीं दी गई।
पहले प्लेट फॉर्म टिकट, फिर आईडी मांगी
स्टेशन पर डॉ. शालू से पहले उनके साथ आए दो रिश्तेदारों से प्लेट फॉर्म टिकट मांगे गए, वो दे दिए तो डॉ. शालू से आईडी मांगी गई, जिस पर वो भी टीटी को दे दी गई। बावजूद इसके फिर भी डॉक्टर को व्हील चेयर के लिए मिन्नतें करनी पड़ीं। लेकिन उन्हें व्हील चेयर उपलब्ध नहीं कराई गई। फिर डॉक्टर से बहस शुरु हो गई थी। इस दौरान ट्रेन आई तो डॉक्टर को बैशाखी के सहारे ही अपनी दिव्यांग पत्नी और 4 व 3 साल के दो बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर किसी तरह ट्रेन पकडऩी पड़ी।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26