घर में घुसकर महिला से छड़छाड़ की कोशिश, जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार

घर में घुसकर महिला से छड़छाड़ की कोशिश, जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार

खुलासा न्यूज। चूरू जिले के रतननगर थाना इलाके में विवाहिता से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने महिला थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रतननगर क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि 18 फरवरी की दोपहर के समय में उसके पति के मोबाइल पर बास ढाका के कपिल का कॉल आया। जिसने गंदी गंदी गालियां निकालते हुए रुपए देने की बात कही और जान से मारने की धमकी दी। 19 फरवरी की रात 9 बजे के आसपास एक कार उनके घर के सामने आकर रुकी। तेज आवाज में हॉर्न बजाने लगे। जब विवाहिता बाहर आई तो बाहर आते ही उसे देखकर कपिल ने जोर से कहा कि वो आ गई। उसे गाड़ी में डाल लो। इस पर देवकरण नाम का व्यक्ति गाड़ी से बाहर आया और छेड़छाड़ करने लगे। वह दौड़कर घर के अन्दर चली गई। जिसके बाद आरोपी उसके पति को जान से मारने की नियत से घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने लगे। पड़ोसियों के आने पर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |