नयाशहर थाना इलाके में वृद्ध पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश

नयाशहर थाना इलाके में वृद्ध पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश

बीकानेर. शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक वृद्व पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश करने व घर व दुकान में घुसकर फायरिंग करने के मामले में पुलिवस सर्वोदय बस्ती में घर.दुकान पर फायरिंग करने एवं वृद्ध पर गाड़ी चढ़ा कर जान से मारने की कोशिश करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। शेष आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि डीएसटी को सूचना मिली की फायरिंग के आरोपी खारा गांव की रोही में छिपे हुए है।इस पर हथियारबंद व लठेत जवानों के साथ खारा की रोही में सर्च ऑपरेशन चलाया। देररात मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी रोहित 22 पुत्र जितेन्द्र अरोड़ा, गुंसाईसर बड़ा निवासी विजय 23 पुत्र मोहनलाल गोदारा को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले गुरूवार देर रात चक विजयसिंह पुरा हाल सर्वोदय बस्ती निवासी अनिल 21 पुत्र भंवरलाल बिश्नोई को गुरुवार देररात गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दे कि सर्वोदय बस्ती निवासी सीताराम और मूलचंद सारण के बीच बुधवार रात को शराब पीने के बाद जोरदार बहस हो गई। तब मूलचंद ने देख लेने की धमकी दी । इस पर मूलचंद अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर सीताराम के घर पहुंच गया। आरोपियों ने घर व दुकान पर फायरिंग कीए उसके पिता रामकिशन के साथ मारपीट की और गाड़ी चढ़ाने कर जान से मारने की कोशिश की। हमले में रामकिशन घायल हुआ है। इस संबंध में रामकिशन के बेटे श्यामसुंदर ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |