Gold Silver

जमीन हड़पने के लिए मां के साथ की मारपीट कर जबरन अंगूठा लगवाने की कोशिश

मकराना। मकराना में जमीन हड़पने के लिए अपनी मां के साथ मारपीट कर अंगूठा लगवाने का मामला सामने आया हैं। अब बेटे बहू से पीडि़त मां ने न्यायालय के जरिए मकराना पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
आदर्श नगर सोलंकी कृषि फार्म निवासी 68 वर्षीय ताजू देवी पत्नी स्व. लालचंद सोलंकी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके चार बेटों में से एक बेटे की मौत हो चुकी है। बताया कि उसका पुत्र मुकेश उसकी पत्नी कविता व प्रीति पत्नी नेमीचंद उसके हिस्से की जमीन हड़पना चाहते हैं। गत 30 मई को आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर उसके बाकी दो बेटे संजय कुमार व दीपक से लड़ाई झगड़ा किया। तब मैंने ने बीच बचाव किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा भी हो गया।
उसने बताया गत 6 जून को को करीब 7-8 बजे आरोपी मुकेश, कविता व प्रीति ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती कागजों पर उसका अंगूठा लगवाने लगे। अंगूठा लेने में सफल नहीं होने पर आरोपियों ने घर के पीछे कांटे की बाड़ में आग लगा दी। और हथौड़े से मकान में तोडफ़ोड़ की।
जानकारी के अनुसार आरोपी बेटे मुकेश व पुत्रवधू कविता ने अपने हिस्से की एक बीघा जमीन बेच दी है। और अब उसके हिस्से की जमीन हड़पना चाहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp 26