ऑनलाइन बनी कंपनी पर भरोसा पड़ा भारी,चालीस हजार की ठगी

ऑनलाइन बनी कंपनी पर भरोसा पड़ा भारी,चालीस हजार की ठगी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आईटी युग में ऑनलाईन शॉपिग और मार्केटिंग के जरिये जहां लोगों को राहत देने की बात की जाती है। लेकिन कई ऐसी मार्केंटिग कंपनियां उपभोक्तताओं के साथ ठगी कर रही है। एक ऐसा ही मामला कोतवाली थानान्तर्गत दर्ज हुआ है। जिसमें जस्ट डायल नाम की कंपनी द्वारा बीकानेर के युवा व्यवसायी के साथ चालीस हजार की ठगी की बात सामने आई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी मयंक बांठिया को कंटेनर की जरूरत थी। जब कहीं कोई कंटेनर नहीं मिला तो जस्ट डायल पर तलाश की गई। परिवादी के अनुसार जस्ट डायल पर लिस्टेड प्रतिष्ठानों को अप्लाई किया,तो अलवर की श्री गणपति लोजिस्टिक्स से उसके पास फोन आया। फर्म जस्ट डायल पर लिस्टेड था, इसलिए परिवादी ने उस पर भरोसा कर लिया। श्री गणपति द्वारा पहले तीस हजार रूपए में कंटेनर भेजना तय हुआ। जिस पर फर्म द्वारा दिए अकाउंट नंबर पर परिवादी ने तीस हजार रूपए का भुगतान कर दिया। इसके बाद श्री गणपति नाम की इस फर्म से फिर फोन आया। बताया गया कि उनका ड्राइवर मान नहीं रहा है इसलिए दस हजार और डलवाने होंगे। परिवादी ने फिर दस हजार रूपए जमा करवा दिए। लेकिन श्री गणपति नाम की इस फर्म ने और बीस हजार रूपए की मांग की। इस पर परिवादी को समझ आ गया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। परिवादी ने चालीस हजार में कंटेनर ना भेजने की स्थिति में पैसे लौटाने को कहा। लेकिन श्री गणपति नाम की इस फर्म ने परिवादी को चूना लगा दिया। इस मामले में धारा 420 के तहत दर्ज कर जांच एएसआई किसनाराम को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |