ट्रंप ने दिया गुड सिग्नल, शानदार तेजी पर स्‍टॉक मार्केट… ये स्‍टॉक बने रॉकेट!

ट्रंप ने दिया गुड सिग्नल, शानदार तेजी पर स्‍टॉक मार्केट… ये स्‍टॉक बने रॉकेट!

ट्रंप ने दिया गुड सिग्नल, शानदार तेजी पर स्‍टॉक मार्केट… ये स्‍टॉक बने रॉकेट!

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज शानदार तेजी आई है, क्‍योंकि कल अमेरिका से भारत के लिए एक गुड न्‍यू आई। निफ्टी 26000 के ऊपर खुला है, जबकि सेंसेक्‍स 85000 के ऊपर ओपेन हुआ। हालांकि अभी 720 चढ़कर 85,148 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 200 अंक चढ़कर 26070 के ऊपर कारोबार करता हुआ दिख रहा है. आईटी सेक्‍टर ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह करीब 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। BSE टॉप 30 शेयरों की बात करें तो 29 शेंयरों में शानदार तेजी आई है, जबकि 1 शेयर गिरावट पर हैं। इंफोसिस के शेयर में शानदार तेजी आई है. यह 3 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है।

सिर्फ जोमैटो के शेयर में ही मामूली गिरावट देखी जा रही है। IT शेयरों में आज गजब की तेजी देखी जा रही है। इंफोसिस में 3 फीसदी की तेजी, HCL TEch के शेयर में 2.50 फीसदी की तेजी आई है. इसके अलावा, टीसीएस के शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखा जा रहा है। Kitex Garments के शेयर 12 फीसदी चढ़कर 209 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। गारवेयर हाय टेक के शेयर 11 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. Vardhaman Textiles के शेयर 11 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस पावर के शेयर में 3 प्रतिशत की तेजी आई है। एसबीआई कार्ड के शेयर में 3 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। टेक महिंद्रा के शेयर में भी 3 प्रतिशत की तेजी आई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |