ट्रम्प का दावा – भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, मोदी ने दिया आश्वासन, राहुल गांधी बोले- मोदी ट्रम्प से डर गए

ट्रम्प का दावा – भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, मोदी ने दिया आश्वासन, राहुल गांधी बोले- मोदी ट्रम्प से डर गए

ट्रम्प का दावा – भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, मोदी ने दिया आश्वासन, राहुल गांधी बोले- मोदी ट्रम्प से डर गए

खुलासा न्यूज़। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा दावा किया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। ट्रम्प ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद मजबूत हैं। उन्होंने बताया कि मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा। ट्रम्प ने कहा कि भारत के रूस से तेल खरीदने से उन्हें खुशी नहीं थी, लेकिन अब मोदी के इस कदम से उन्हें संतोष मिला है। उन्होंने आगे कहा कि अब वे चीन से भी इसी तरह का निर्णय करवाने का प्रयास करेंगे।

ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमेरिका ने अगस्त 2025 में भारत पर रूस से तेल खरीदने के कारण 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया था। इससे पहले 25% “रेसीप्रोकल” यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाया गया था, जिससे भारत पर कुल 50% टैक्स का बोझ बढ़ गया। हालांकि भारत सरकार ने अभी तक इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और न ही रूस से तेल खरीद बंद करने की कोई घोषणा की है।

वहीं, ट्रम्प के बयान पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिकी राष्ट्रपति से डरने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी ने देश की गरिमा से समझौता किया है। पार्टी ने कहा कि मोदी ने ट्रम्प की धमकियों के आगे झुकते हुए रूस से तेल खरीदना बंद करने का आश्वासन दिया है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं और उनके निर्णयों ने भारत की विदेश नीति को अस्थिर कर दिया है।

ट्रम्प के दावे पर भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत तेल और गैस का एक बड़ा खरीदार देश है और उसकी प्राथमिकता जनता के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि भारत की ऊर्जा नीति दो मुख्य उद्देश्यों पर आधारित है — स्थिर कीमतें और सुरक्षित आपूर्ति। जायसवाल ने स्पष्ट किया कि भारत ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाकर वैश्विक बाजार स्थितियों के अनुसार निर्णय लेता है।

ट्रम्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि हाल ही में पीएम मोदी और अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर की मुलाकात हुई थी। इस दौरान मोदी ने उनके प्रति स्नेह व्यक्त किया। ट्रम्प ने मजाकिया लहजे में कहा, “मोदी मुझसे प्यार करते हैं, लेकिन मैं चाहूंगा कि इस बात का गलत मतलब न निकाला जाए, मैं किसी का राजनीतिक करियर खराब नहीं करना चाहता।” उन्होंने कहा कि मोदी ने भरोसा दिलाया है कि भारत जल्द ही रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, हालांकि यह एक प्रक्रिया है, जिसे पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |