
सड़कों पर यहां रात में ही नहीं दिन में भी खुले आम दौड़ते है बिना नंबर के ट्रक आमजन में भय का माहौल






सड़कों पर यहां रात में ही नहीं दिन में भी खुले आम दौड़ते है बिना नंबर के ट्रक आमजन में भय का माहौल
बीकानेर। शहर में रात के 10 बजे के बाद बेखौफ दौड़ते ट्रक हर किसी के लिए परेशानी खड़ी करते हैं। हालात यह है की 10 बजने के साथ ही ट्रकों की रफ्तार मानो दोगुनी हो जाती है। जैसलमेर रोड पर चुंगी चौकी से श्रीगंगानगर चौराहे तक हालात यह है की दो पहिया वाहन चालकों को तो साइड में डर-डर के गाड़ी चलानी पड़ती है। इनको ना ही कोई रोकने वाला है और ना ही कोई टोकने वाला है। लेकिन अब तो यह स्थिति दिन में भी सामने आने लगी है। इसको लेकर आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से तेज रफ्तार ट्रक दिन में ही बेखौफ तोड़ते हुए नजर आते हैं। ओवरलोडेड यह ट्रक बिना नंबरी भी दौड़ते हैं ऐसे में अगर इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो यह परेशानी बन सकते हैं।
बिना हेलमेट के चालान, बेखौफ दौड़ते ट्रकों का कुछ नहीं
शहर में स्थिति यह है कि अगर आप बिना हेलमेट के जा रहे हैं तो श्रीगंगानगर चौराहे पर आपको रोक कर या आपके वाहन की फोटो खींचकर चालान अवश्य कर दिया जाएगा। अगर आपने चौपाइयां वाहन में सीट बेल्ट नहीं लगा रखा तो भी आपकी फोटो खींचकर आपका चालान आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। लेकिन धड़ल्ले से दौड़ते ट्रकों का चालान तो दूर इनको रोकने वाला कोई भी नहीं है। यातायात पुलिस सिर्फ और सिर्फ चालान काटने में व्यस्त है। इसके अलावा और कुछ भी नहीं है। इतना ही नहीं हाईवे पर गाड़ी की स्पीड अगर 80 से 85 के बीच भी हो तो भी आपका स्पीड का चालान आ सकता है। लेकिन धड़ल्ले से दौड़ते ट्रकों के खिलाफ कोई कार्यवाही करने वाला ही नहीं है। सवाल तो यह उठता है कि आखिर यह किसकी शह पर इस तरह से चल रहे है।


