Gold Silver

किश्ते पूरी चुकाने के बाद भी ट्रकों को किया किया खुर्दबुर्द

बीकानेर। लोन चुकता करने के बावजूद ट्रकों को खुर्दबुर्द कर धोखाधड़ी करने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला बरसिंहसर हाल राजीव नगर निवासी बाबूलाल जाट पुत्र तुलसीराम ने वैध मघाराम कॉलोनी व अंत्योदय नगर निवासी बंशीलाल, रामस्वरुप, पारसमल बिश्नोई के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसने आरोपियों को चार ट्रक सुपुर्द कर 48,24000 रुपए लोन लिया। लोन चुकता करने बाद भी आरोपियों ने ट्रकों को आगे विक्रय कर दिया और उसे वापस नहीं लौटाए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26