ट्रक यूनियन की हड़ताल : बीकानेर में लोडिंग पूर्ण रूप से बंद, जिसका माल उसका हमाल लागू करने की मांग - Khulasa Online ट्रक यूनियन की हड़ताल : बीकानेर में लोडिंग पूर्ण रूप से बंद, जिसका माल उसका हमाल लागू करने की मांग - Khulasa Online

ट्रक यूनियन की हड़ताल : बीकानेर में लोडिंग पूर्ण रूप से बंद, जिसका माल उसका हमाल लागू करने की मांग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस न्यू दिल्ली की ओर से अखिल गुजरात ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने 25 जुलाई से ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रखी है। ट्रांसपोर्ट यूनियन का दावा है कि इस हड़ताल में करीब 8 हजार ट्रक शामिल है। यह चक्का जाम तब तक खत्म नहीं होगा जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी। यूनियन ने जिसका माल उसका हमाल लागू करने की मांग की है। मोरबी ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के प्रमुख प्रभात डांगर ने बताया कि डीजल की रेटों में आग लगी हुई है फिर भी भाड़ा नहीं बढ़ रहा है।
जिसका माल उसका हमाल उसके अनुसार आजबीकानेर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन टेचरी फांटा कोलायत की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में निर्णय लिया गया कि बीकानेर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने जिसका माल उसका हमाल लागू किया गया है। लोडिंग अनलोडिंग का खर्चा जिसका माल उसका हमाल के तहत व्यापारी खुद भुगतान करेगा। अवैध रॉयल्टी 800 रूपए जो गाड़ी वाले से लते है व ट्रक मालिक नहीं देगा। वह माल मालिक देगा। इस कारण जिले में लोडिंग पूर्ण रूप से बंद है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26