
ट्रक टेलर ने लगाये अचानक ब्रेक, पीछे आ रही गाड़ी भिड़ी एक जने की मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। ट्रक की टक्कर से व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में हेतराम निवासी खोखराणा ने ट्रक ट्रेलर और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना एनएच 62 लूण्करणसर बीती रात करीब साढ़े आज बजे के आसपास की हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि बीती रात हाईवे पर ट्रक टेलर ने अचानक ब्रेक लगाए। जिससे पीछे गाड़ी पर चल रहे देवीलाल की गाड़ी ट्रक से टकरा गयी और देवीलाल की मौत हो गयी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं


