
नाकाबंदी के दौरान ट्रक को किया सीज, चालक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा चुनाव के तहत पुलिस द्वारा जिलेभर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने खाखी धोरा के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर खाखी धोरा के पास पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें 985 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त जब्त कर ट्रक को सीज किया गया और ट्रक चालक सुरेन्द्र निवासी भामटसर को गिरफ्तार किया।


