
शॉर्ट कट से निकाला ट्रक, जल्दबाजी में कार को मारी टक्कर,एयरबेग खुलने से बचा परिवार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। टोल नाके से पचास रुपए बचाने के चक्कर में एक ट्रक चालक ने कार में जा रहे पूरे परिवार का जीवन खतरे में डाल दिया। शुक्र है ट्रक और एक अन्य वाहन की चपेट में आने के बाद भी कार में सवार परिवार सुरक्षित है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के पास लखासर टोल नाके की है, जहां शॉर्टकट से रास्ता निकालकर टोल टेक्स से बचने की कोशिश में एक ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। दोनों एयरबेग खुलने से कार में सवार यात्रियों की जान बच गई। हरियाणा नम्बर की एंडेवर गाड़ी में हरियाणा के हिसार में रहने वाले अमित सिंह पुत्र अजमेर सिंह अपने परिवार के साथ जैसलमेर घूमने के लिए जा रहे थे। अमित सिंह अपनी पत्नी व बच्चे के साथ श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर जा रहे थे। जहां से उन्हें जैसलमेर जाना था। टोल से करीब 100 मीटर पहले वो आगे चल रही पिकअप को ओवरटेक करने लगे। इसी दौरान एक ट्रक कच्चे रास्ते से रोड पर आ गया। इसी से दोनों के बीच टक्कर हो गई।
टोल से बचने का रास्ता
लखासर बने टोल नाके से बचने के लिए कुछ लोगों ने टोल के दोनों तरफ एक रास्ता अंदर ही अंदर बना रखा है। श्रीडूंगरगढ़ की तरफ से आ रहा एक ट्रक हाइवे से कच्चे रास्ते में उतर गया। जहां टोल नाके की सीमा पार करके फिर हाइवे पर आने की कोशिश की गई। इस दौरान ही एंडेवर गाड़ी का चालक एक पिकअप को क्रॉस करके आगे बढ़ रहा था। ट्रक और एंडेवर का समय एक ही था और ऐसे में दोनों आमने सामने भिड़ गए।
आगे ट्रक पीछे पिकअप
ओवरटेक करते समय सामने से ट्रक आने पर एंडेवर चालक ने अपनी गाड़ी वापस पीछे ली तो पिकअप में टकरा गई। यह तो गनीमत रही के गाड़ी के एयरबैग खुल गए और गाड़ी में सवार पति-पत्नी और उनके बच्चे को चोटें नही आई। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।
नए नए रास्ते बना लेते हैं चालक
विदित रहे कि टोल संचालकों द्वारा कई बार इस अवैध रास्ते को बंद किया गया है लेकिन हर बार स्थानीय वाहन चालक नया रास्ता निकाल लेते है और आये दिन हाइवे पर हादसे का कारण बनते है। पुलिस इन रास्तों को रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है। टोल संचालक भी कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहे।


