
बीकानेर: पीबीएम हॉस्पिटल में कंक्रीट से भरा ट्रक पलटा, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान





बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में कंक्रीट से भरा ट्रक नाले में धंसकर एक ओर पलट गया। वहां बिजली के लोहे के खंबे से टकराकर अटक गया। तार छूने से उसमें करंट दौड़ने लगा। गनीमत यह रही कि ड्राईवर ने सतर्कता दिखाते हुए कूदकर जान बचाई। घटना शनिवार तड़के की है। यहां भोजनालय के सामने से मेडिकल कॉलेज तक रोड बन रही है। इसी रोड के लिए कंक्रीट का ट्रक आया था। आधे हिस्से में निर्माणाधीन सड़क होने से बाकी बचे हिस्से में से ट्रक निकल रहा था। इस साइड में बरसाती पानी निकालने के लिए हाल ही एक नाला बनाया गया है। उसी नाले में ट्रक का पहिया धंस गया और ट्रक पलटते हुए खंबे से टकराकर अटक गया। इससे लोहे का पोल भी मुड़ गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |