
झपकी आई ओर पलट गया ट्रक , चालक घायल





बीकानेर। कड़ाके की ठंड में नींद की हल्की सी झपकी भी हाइवे पर जानलेवा साबित हो सकती है। आज सुबह अलग अलग दो स्थानों पर दो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गए है। पहली घटना अलसुबह झँझेऊ के पास हुई जहां बजरी से भरा एक ट्रक पलट गया है और चालक चोटिल हो गया है। ट्रक बीकानेर से रतनगढ़ की ओर जा रहा था और 24 वर्षीय चालक रामूराम पुत्र मूलाराम निवासी जोधपुर को मौके पर पहुंचे लखासर टोलकर्मियों ने प्राथमिक उपचार दिया। टोलकर्मियों द्वारा श्रीडूंगरगढ़ की ओर बंद हुए हाइवे के रास्ते को खुलवाने के प्रयास किए जा रहे है। वहीं नोरंगदेसर के पास हाइवे पर बीकानेर की ओर जा रहा एक ट्रक पलट गया और यहां भी चोटिल चालक को प्राथमिक उपचार देकर टोलकर्मियों ने क्रेन से ट्रक को हटा कर रास्ता खुलवाया



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |