सडक़ पर मिट्टी के कारण ट्रक ने किया ओवरटेक, कार को मारी टक्कर,तीन जनों को आई चोटें

सडक़ पर मिट्टी के कारण ट्रक ने किया ओवरटेक, कार को मारी टक्कर,तीन जनों को आई चोटें

खुलासा न्यूज बीकानेर। नेशनल हाइवे के नव निर्माण के दौरान सडक़ की कटाई ओर मिट्टी भराव तो किया गया लेकिन अभी भी सडक़ पर कई ऐसे टीबे हैं जिन पर चढ़ते समय सामने से आता वाहन नही दिखता। ऐसे ही टिब्बे के कारण रविवार सुबह हाइवे पर एक कार ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई। हाइवे पर कस्बे से करीब 4 किमी दूर जयपुर रोड़ पर हुए हादसे में कार तो चकनाचूर हो गई लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार लोगो को ज्यादा चोटे नही आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार रतनगढ़ से श्री डूंगरगढ़ की तरफ आ रही थी श्रीडूंगरगढ़ से करीब 4 किलोमीटर पहले सीमेंट फैक्ट्री के पास कार एक ट्रक को ओवरटेक का प्रयास कर रही थी। यहां पर चढ़ाई होनेबके कारण कार चालक को सामने से आ रहा दूसरा ट्रक नही दिखा ओर वरतेकबके दौरान अचानक सामने आ जाने के कारण कार ने अपने बराबर चल रहे ट्रक के पीछे कार को दबाया। इसी दौरान साइड में चल रहे ट्रक में पीछे के हिस्से में कार टकरा गई। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार में सवार पांच जने बाल बाल बच गए। हालांकि गाड़ी में सवार दो तीन जनों के हल्की चोटें आई लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |