बीकानेर में इतने किलोमीटर तक वाहनों को टक्कर मारता रहा ट्रक, आखिर इस जगह रोककर चालक को पकड़ा

बीकानेर में इतने किलोमीटर तक वाहनों को टक्कर मारता रहा ट्रक, आखिर इस जगह रोककर चालक को पकड़ा

बीकानेर में इतने किलोमीटर तक वाहनों को टक्कर मारता रहा ट्रक, आखिर इस जगह रोककर चालक को पकड़ा

बीकानेर के शोभासर गांव में एक महिला को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुए ट्रक को लेकर चालक करमीसर तिराहे तक पहुंच गया। जहां पुलिस ने उसे रोक लिया। करीब पंद्रह किलोमीटर के रास्ते में उसने कई वाहनों और पुलिस के डिवाइडर को भी टक्कर मार दी। महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार देर रात करीब दस बजे ये ट्रक शोभासर से होते हुए बीकानेर की ओर आ रहा था। ओवर स्पीड में इस ट्रक ने पहले एक मोटर साइकिल को टक्कर मारी। इस बाइक पर एक महिला रमजानी थी, जो सड़क पर जा गिरी। महिला को तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया गया। उसका बेटा बाइक चला रहा था, वो ट्रक का पीछा करते हुए करमीसर तिराहे तक आ गया। इस बीच ट्रक को रास्ते में रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक ने नहीं रोका।

पुलिस के डिवाइडर तक को टक्कर मार दी गई। सूचना मिलने पर नयाशहर थाना प्रभारी कविता पूनिया मौके पर पहुंची। ट्रक को रोककर चालक को हिरासत में लिया गया। बाद में ट्रक को भी पुलिस ने सीज कर लिया। पूनिया ने बताया कि शोभासर में टक्कर मारी है। एक बार ट्रक को कब्जे में लिया है, बाद में संबंधित थाने के हवाले किया जाएगा। उधर, हादसे में घायल महिला के बेटे व अन्य परिजनों ने करमीसर तिराहे पर हंगामा कर दिया। ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग की गई। पुलिस उसे समझाती रही कि उसे हिरासत में लिया गया है लेकिन इसके बाद भी वो नेशनल हाइवे पर हंगामा करता रहा। खुद को आरएलपी का कार्यकर्ता बताते हुए हंगामा किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |