
देशी शराब से भरा ट्रक पलटा, लूटने वालों की लगी भीड़, केबिन में फंसा ड्राइवर





खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू की रतनगढ़ तहसील में मंगलवार रात संगम चौराहे के पास देशी शराब से भरा ट्रक पलट गया। हादसे के बाद शराब के कार्टन सड़क पर बिखर गए। मौके पर मुफ्त की शराब लेकर जाने वाले लोगों की भीड़ लग गई। ट्रक पलटने का कारण तेज गति होना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई और लोगों की भीड़ को दूर किया। बीकानेर से सरकारी देशी शराब भरकर एक ट्रक चूरू स्थित गोदाम आ रहा था। ट्रक को हरि यादव (40) चला रहा था। उसके साथ कंडक्टर के रूप में जयप्रकाश था। हाईवे पर तेज गति से चल रहा ट्रक रतनगढ़ में संगम चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद ट्रक ड्राइवर हरि यादव ट्रक में बुरी तरह फंस गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने क्रेन की सहायता से ट्रक को खड़ाकर ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जिसको घायल हालत में जालान अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज किया गया। वहीं हेल्पर जयप्रकाश को मामूली चोट आई है।

