
बीकानेर: इस जगह पर अनियंत्रित होकर पलटा ईंटों से भरा ट्रक






बीकानेर: इस जगह पर अनियंत्रित होकर पलटा ईंटों से भरा ट्रक
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में हर रोज एक सड़क हादसा हो रहा है। बीती रात यहां कालू रोड पर ईंटों से भरा एक ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक पलटने से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। ट्रक चला रहे ड्राइवर को घायल अवस्था में उसके गांव तक पहुंचाया गया है। रास्ते पलटे हुए ट्रक को हटाने के लिए पुलिस सुबह से मशक्कत कर रही है। जानकारी के अनुसार देर रात कालू रोड पर गुसाईसर बड़ा गांव के पास ये हादसा हुआ। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक ईंटो से भरा हुआ था और श्रीडूंगरगढ़ में किसी निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिए आ रहा था। देर रात ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। किसी पशु को बचाने के चक्कर में ऐसा हुआ या फिर ओवरस्पीड में था, इस बारे में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। ट्रक बिंझासर गांव का है। इसे डेलवा गांव का रहने वाला कालू नायक चला रहा था। ट्रक चालक कालू मामूली चोटिल हुआ है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने गाड़ी रोककर उसे अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन उसने डेलवां गांव पहुंचाने की गुहार की। इस पर राहगीरों ने ही उसे डेलवां पहुंचाया। उधर, पुलिस को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई है, जिसके बाद ट्रक को मौके से हटाने का प्रयास हो रहा है।


