
अनाम मंडी से ग्वार के कट्टे भरकर रवाना हुआ ट्रक गायब, व्यापारी पहुंचा थाने





खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूनकरणसर नई अनाज मंडी से ग्वार भरकर रवाना ट्रक गायब हो गया। इस संबंध में लूनकरणसर निवासी सुनील कुमार ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि लूनकरणसर नई अनाज मंडी स्थित दुकान से ट्रक में 498 कट्टे ग्वार में भरकर बाड़मेर के लिये रवाना किया था। मगर ना ही उसका माल बाड़मेर पहुंचा व ना ही ट्रक का कोई पता चला। परिवादी का आरोप है कि गाड़ी चालक व ट्रांसपोर्ट कंपनी वालों ने मिलकर उसके ग्वार का गबन कर लिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक नंबर जीजे 09 जेड 9886 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |