नो एंट्री में घुसा ट्रक, स्कूटी सवार को लिया चपेट में, ट्रक सहित ड्राईवर व खलासी को पुलिस ने पकड़ा

नो एंट्री में घुसा ट्रक, स्कूटी सवार को लिया चपेट में, ट्रक सहित ड्राईवर व खलासी को पुलिस ने पकड़ा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा रोड़ पर नो एंट्री में घुसे एक ट्रक ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी सवार गौरीशंकर की मौत हो गई। यह हादसा नोखा रोड स्थित माणक गेट हाउस के सामने हुआ। हादसे के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी नोखा रोड स्थित पुलिस नाके पर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, पुलिस का कहना है कि ट्रक पीछे से तेज गति से आया और नाके पर पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया। इसी प्रयास में ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए ट्रक ड्राईवर ने ट्रक को भगाने का प्रयास किया, जिससे यह हादसा हो गया। पुलिस ने तुरंत ट्रक को जब्त करते हुए उसमें सवार ड्राईवर व व खलासी को पकड़ लिया और थाने ले गए। पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राईवर व खलासी दोनों अजमेर के रहने वाले है। ट्रक में सौर ऊर्जा प्लेट्स भरी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |