Gold Silver

ट्रक चालक ले जा रहा था नमक के थैलों में डोडा पोस्ट , ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार, मालिक फरार

हनुमानगढ़। जिले में देर रात नमक के थैलों के बीच डोडा पोस्ट तस्करी का मामला सामने आया है। जहां जंक्शन पुलिस ने नमक के बीछ छुपाया गया करीब 1.60 क्विंटल डोडा पोस्ट जब्त किया। वहीं, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ मे सामने आया है कि डोडा पोस्ट पंजाब के बरनाला ले जाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि जोधपुर से एक ट्रक हनुमानगढ़ होते हुए पंजाब जा रहा है। जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। इस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सूरतगढ़ रोड पर गांव मक्कासर के पास नाकाबंदी करवाई गई। इस दौरान पंजाब नंबर के एक ट्रक को रुकवाया गया। जिसमें ड्राइवर ने नमक होने की जानकारी दी। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो नमक की बोरियों के बीच 1800 थैलों में करीब 1.60 क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा गया। ट्रक मालिक फरार मौके से ट्रक चालक अवतार सिंह निवासी गांव नैनवाल जिला बरनाला पंजाब को किया गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, ट्रक मालिक प्रदीप सिंह निवासी धनोला प्रेम नगर मोहल्ला बरनाला फरार है। जिसके बारे में ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि ट्रक चालक डोडा पोस्त जोधपुर के बाप क्षेत्र से भरकर ला रहा था। जिसे पंजाब बरनाला पहुंचाना था। पकड़े गए डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 4.80 लाख रुपए बताई जा रही है।

Join Whatsapp 26