
ट्रक ने मवेशियों को कुचला, नौ भेड़ों की मौत




खुलासा न्यूज, बीकानेर। ट्रक ने मवेशियों को कुचल दिया। जिससे मौके पर नौ भेड़ों की मौत हो गई। यह हादसा गजनेर के पास खारी फांटा के पास हुआ। जहां एक ट्रक ने मवेशियों को कुचल दिया। जिससे नौ भेड़ों की मौत हो गई। घटना के स्थानीय लोगों में रोष जताया और मवेशी पालक को उचित मुआवजा देने व ट्रक के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।




