[t4b-ticker]

सडक़ के किनारे चल रहे युवक सहित 18 भेड़ों को ट्रक ने कुचला

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में सुबह सुबह ही एक हादसे में युवक सहित 18 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक युवक और उसके साथ चल रही भेड़ों को तेज गति से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया युवक का शव तो इतना बुरी तरह कुचला कि उसको एकत्रित करना मुश्किल था। बुधवार सुबह नाथूसर गांव का मघाराम मेहला अपने भेड़ों को लेकर चराने के लिए निकला था। करीब 25 भेड़ों का ये रेवड़ सडक़ के किनारे चल रही थी, इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने इन सभी को कुचल दिया। पांच-सात भेड़ तो बच गए लेकिन बाकी सब ट्रक की चपेट में आ गए। रेवड़ के आगे आगे चल रहे मघाराम को भी ट्रक ने पूरी तरह कुचल दिया। उसके शरीर के ऊपर से ट्रक निकल गया, जिससे शव क्षत विक्षत होकर सडक़ पर फैल गया। नेशनल हाइवे संख्या 62 पर विश्वकर्मा गेट के पास हुई इस घटना से स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलने पर टाइगर फोर्स के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

Join Whatsapp