
ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी जिससे युवक की मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। चूरू-सादुलपुर हाईवे पर ढाढऱ के पास रविवार को ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली के ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। चूरू की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली राजगढ़ की तरफ जा रही थी, ढाढऱ के पास ट्रक ने ओवरटेक करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। चालक ट्रॉली में रखी थ्रेसर मशीन के नीचे दब गया। गंभीर हालत में उसे डीबी अस्पताल लाया गया, जहां दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक पंजाब का जसविंदर है, जिसका शव मोर्चरी में रखवाया है।


