
बीकानेर: हाईवे पर ट्रक ने मूंगफली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मारी टक्कर, ड्राईवर चोटिल,लगा लंबा जाम




बीकानेर: हाईवे पर ट्रक ने मूंगफली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मारी टक्कर, ड्राईवर चोटिल,लगा लंबा जाम
खुलासा न्यूज़, शेरूणा। बीकानेर–श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर सेरूणा बस स्टैंड के पास बुधवार देर रात एक हादसा हो गया। मूंगफली से भरे ट्रैक्टर के पीछे लदी झाल नजर नहीं आने के कारण पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलट गया और उसमें भरी मूंगफली सड़क पर बिखर गई, जिससे हाइवे पर लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार दुर्घटना रात करीब 10.30 बजे हुई। बीकानेर की ओर से आ रहा ट्रक सेरूणा बस स्टैंड के पास चाय-पानी के लिए खड़े मूंगफली से लदे ट्रैक्टर से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पलट गया और सड़क पर मूंगफली फैल गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक को केवल मामूली चोटें आईं। बताया जा रहा है कि चालक बादनूं जाने के लिए निकला था और रास्ते में सेरूणा बस स्टैंड पर रुका हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही सेरूणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी के निर्देशन में एसआई सत्यवीर पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क पर फैली मूंगफली हटवाकर यातायात बहाल कराया।




