ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पुलिस के एमटीओ उसका पुत्र व चालक घायल
चूरु। भालेरी थाना क्षेत्र में कोटवाद बस स्टैंड के पास सडक़ हादसा हुआ है जहां हादसे में पुलिस लाइन में कार्यरत एमटीओ व उसका पुत्र सहित चालक घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन इकाई में एएसपी राजेन्द्र मीणा, सीओ राजेन्द्र बुरडक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात एमटीओ भंवरलाल पुत्र दीपक व कांस्टेबल चालक बजरंग लाल निवासी देपालसर के साथ गंगानगर किसी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए गए थे।
कार सवार होकर वापस लौट रहे थे की तभी कोटवाद बस स्टैंड के पास एक ट्रक चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद संतुलन बिगडऩे से ट्रक भी पलटी खा गया। वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इधर, मौका पाकर ट्रक चालक वहां से भाग गया। धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने कार सवार को बाहर निकाला। बाद में एमटीओ, उसके पुत्र व कांस्टेबल को इलाज के लिए राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायलो का उपचार कर रहे है