
एक करोड़ रुपये के अवैध डोडा पोस्त से भरे ट्रक पुलिस ने पकड़ा



बीकानेर/चुरू। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त पर बड़ी कार्रवाई की हैं। यह कार्रवाई चुरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में की हैं। जहां पर सूचना के आधार पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बिरमसर गांव के पास यह कार्रवाई की हैं। स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त से भरे एक ट्रक को जप्त किया हैं। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रूपए बतायी जा रही हैं। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। बता दे कि पिछले लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस एक्शन में हैं।

