
सडक़ पर चलते ट्रक में लगी आग, ट्रक जलकर हुआ राख





बीकानेर। क्षेत्र के गांव धीरदेसर पुरोहितान से बड़ी खबर सडक़ चलते एक ट्रक में आग लगने की आई है। ट्रक गांव सुरजनसर में तुड़ी खाली करके ठुकरियासर की ओर आ रहा था और रास्ते में धीरदेसर पुरोहितान के पास बिजली के तारों की चपेट में आने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में सवार मुखराम सहित एक ओर सवार ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई है परंतु दोनों के फोन, कागजात गाड़ी में ही जल गए है। आग की लपटें देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए है। विजयपाल चौहान ने बताया कि जीएसएस से 11 हजार केवी की लाइन की सप्लाई बंद करवा दी गई है और ट्रक खाख हो गया है। गांव के ही धर्माराम मेघवाल ने बताया कि पुलिस व दमकल को सूचित कर दिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ से नगरपालिका दमकल व आपणो गांव सेवा समिति की दमकलें रवाना हो गई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



