Gold Silver

लहसून से भरे ट्रक में लाखों रुपये की शराब लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा

बीकानेर । देशनोक पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार रात नापासर फांटे पर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 700 पेट्टियां पकड़ी यह खेप बीकानेर के रास्ते गुजरात ले जाई जा रही थी। शराब से भरे ट्रेलर उपर लहसुन के कट्टे भरे हुए थे और उसके नीचे शराब के 700कार्टन दबा कर रखे हुए थे। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक धोरीमन्ना बाड़मेर निवासी सांवलाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बुधवार शाम को देशनोक एसएचओ रूपाराम जाखड़ अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। नापासर फांटे पर एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान पुलिस को लहसुन के कट्टों के नीचे 700 पेटियां दबी हुई मिली। शराब की पेटियां पकडऩे की इस कार्रवाई में ए एस आई रामस्वरूप विश्नोई, हैड कांस्टेबल जय किसन, कांस्टेबल राकेश कुमार, लक्ष्मण राम,सुरेश कुमार, सचिन और श्रवण कुमार तेजा राम, शामिल रहे।

Join Whatsapp 26