
हाइवे पर धूं-धूं कर जला ट्रक, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं, आग पर काबू पाने में लग गए घंटों






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारतमाला रोड पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना बीतीरात की है। जहां पांचू-श्रीडूंगरगढ़ भारतमाला रोड पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को घेर लिया जिससे ट्रक पूरी तरह जल गया। जैसे-तैसे कर ट्रक के केबिन को अलग किया गया, परंतु ट्रक के पीछे की बॉडी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में पशु आहार भरा हुआ था जो आग लगने के कारण राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक से ड्राइवर व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला। उसके बाद ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया, सुबह करीब साढ़े सात बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। दरअसल, हाईवे पर फायर बिग्रेड की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में कभी भी फायर ब्रिगेड की कमी से जनहानि हो सकती है।


