बीकानेर रोड पर ट्रक व ट्रोला आमने- सामने भिड़े, एक की मौत चार घायल

बीकानेर रोड पर ट्रक व ट्रोला आमने- सामने भिड़े, एक की मौत चार घायल

श्रीगंगानगर । कस्बे के बीकानेर रोड पर सोमवार को एक ट्रक और ट्रोले की आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रोला चालक की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। वहीं ट्रक में सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। इन लोगों का उपचार किया जा रहा है।
सूरतगढ़ थाने के एएसआई लालचंद ने बताया कि जैसलमेर जिले के रावड़ी इलाके के गांव मुंडई के यास मोहम्मद पुत्र रहीम खान, उसका भाई अमीन खान और खलासी यासीन खान गुजरात के गांधी नगर से ट्रक में प्लास्टिक दाना भरकर जालंधर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रोला के चालक विनोद पुत्र मदनसिंह राजपूत ने ट्रक में टक्कर मारी। इससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी सुमेरसिंह पुत्र भंवरसिंह घायल हो गया। विनोद और सुमेर सिंह अर्जुनसर के रहने वाले हैं। हादसे में ट्रक में सवार जैसलमेर जिले के रावड़ी इलाके के गांव मुंडई के यार महोम्मद, उसका भाई अमीन खान और खलासी यासीन खान भी घायल हो गए।
सूरतगढ़ में बीकानेर रोड पर हुए इस हादसे के दौरान तेज आवाज हुई। इससे आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तथा घायलों को संभाला। इस दौरान विनोद की मौत हो चुकी थी। उसका शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद सडक़ पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहन हटवाकर रास्ता खुलवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |