Gold Silver

बीकानेर: ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवक हुए घायल

बीकानेर। लूणकरनसर के राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर चक 264 आरडी की पुलिया के समीप ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। इनकी पहचान कपूरीसर निवासी राजपाल पुत्र अमराराम जाट व अमरपुरा निवासी वियजपाल पुत्र मामराज जाट के रूप में हुई। वे दोपहर एक बजे अपने खेत से मोटरसाइकिल पर लूणकरनसर अनाज मण्डी आ रहे थे। पुलिया के पास सामने से ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए लूणकरनसर सीएचसी भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बाद राजपाल को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया तथा विजयपाल को छुट्टी दे दी गई।

Join Whatsapp 26