ट्रक और फॉर्च्यूनर में आमने-सामने की भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

ट्रक और फॉर्च्यूनर में आमने-सामने की भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

खुलासा न्यूज, हनुमानगढ़। जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के गांव 29 डीडब्ल्यूडी के पास में बुधवार को फॉर्च्यूनर गाड़ी और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि फॉर्च्यूनर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दूसरे घायल को रावतसर में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फॉर्च्यूनर में सवार दूसरे व्यक्ति का इलाज फिलहाल हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मृतक के मामा ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रावतसर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

रावतसर पुलिस के अनुसार रावतसर से लगभग 5 किलोमीटर दूर सरदारशहर मेगा हाईवे पर सुबह 9 बजे के लगभग फॉर्च्यूनर गाड़ी और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में फॉर्च्यूनर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। फॉर्च्यूनर में सवार आशीष पुत्र मदनलाल जाट निवासी 36 एच नगी तहसील श्रीकरणपुर और सुधीर पुत्र भागीरथ निवासी 42 एसएसडब्ल्यू जयपुर से आ रहे थे। उसी दौरान 29 डीडब्ल्यूडी के पास रावतसर की तरफ से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर में आशीष की मौके पर ही मौत हो गई और सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे रावतसर के गवर्नमेंट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में मृतक आशीष के मामा सुशील कुमार पुत्र हरपाल जाट निवासी कालीबंगा ने ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। रावतसर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं, मामले की जांच में जुट गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |