ट्रक व क्रूजर की आमने-सामने भिड़ंत में एक जने की मौत 11 घायल

ट्रक व क्रूजर की आमने-सामने भिड़ंत में एक जने की मौत 11 घायल

खुलासा न्यूज श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के निकट गुरुवार अलसुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। 2 गंभीर घायलों को रेफर किया गया है जबकि 9 का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नाथांवाला ओवरब्रिज से उतरते हुए हुद्ग। हादसे के समय गहरी धुंध आई हुई थी और दृश्यता करीब 5 मीटर ही थी। घटना के बाद सदर और जवाहरनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायल एक महिला को बीकानेर तथा जीप के चालक को जिला मुख्यालय पर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सदर पुलिस ने मृतक जैतसर निवासी 30 वर्षीय संदीपसिंह के भाई गगनदीपसिंह की रिपोर्ट पर ट्रक चालक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव दोपहर में परिजनों को सौंप दिया गया।
सदर थाना के ड्यूटी अधिकारी एएसआई बालूराम के अनुसार जैतसर निवासी तीन परिवारों के 13 लोग क्रूजर जीप पर फरीदकोट जिले में घुघियाणा स्थित दाता मकीम शाह के डेरे में माथा टेकने जा रहे थे। नाथांवाला से कालूवाला की ओर फ्लाइओवर से उतरते सामने चल रहे ट्रक की गति अचानक कम होने से पीछे आ रही क्रूजर टकरा गई। इससे जैतसर निवासी 30 वर्षीय संदीप की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार क्रूजर का चालक लखवीरसिंह और पीछे की सीट पर बैठी महिला मंजूदेवी को गंभीर चोटें आई हैं। चालक को निजी अस्पताल में तथा महिला को बीकानेर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। क्रूजर के चालक के बगल में बैठे संदीप की मृत्यु हो गई। मंजू मृतक संदीप की पत्नी बताई जा रही है। हादसे में घायल अन्य 9 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |