Gold Silver

पुलिस के मुकदमा दर्ज नहीं करने से परेशान युवक, खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, हालत गंभीर

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर क्षेत्र में मारपीट का मुकदमा दर्ज नहीं होने से परेशान एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मंगरावां गांव निवासी सर्वेश कुमार (25) ने मंगलवार की शाम को खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन के मुताबिक सर्वेश को कुछ दिन पूर्व कालिकापुर गांव के कुछ लोगों ने मारा पीटा था और इस घटना के सम्बंध में सर्वेश ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए सूरापुर पुलिस चौकी में एक तहरीर दी थी मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे वह परेशान था और इसी वजह से उसने आत्मदाह की कोशिश की. कादीपुर के थाना अध्यक्ष शिवबालक ने घटना के बारे में बुधवार को बताया कि वह पीड़ित युवक से बातचीत करेंगे और उसके साथ हुई घटना के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी.

Join Whatsapp 26