युवक को घरजंवाई बनने के लिए किया परेशान तो युवक ने उठा लिया यह खतरनाक कदम

युवक को घरजंवाई बनने के लिए किया परेशान तो युवक ने उठा लिया यह खतरनाक कदम

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक युवक के घरजंवाई बनने से इनकार करने पर उसे आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। इंदपालसर बड़ा निवासी गोविंद पुत्र त्रिलोकचंद राणा ने थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को बताया कि 8 साल पहले मेरे छोटे भाई प्रेम का विवाह पूनम पुत्री भंवरलाल राणा निवासी राजलदेसर से हुआ था तथा विवाह के समय से ही पूनम प्रेम को घर जंवाई बनने के लिए परेशान करती रही। प्रेम 3 अप्रैल को पत्नी को मनाकर लाने के लिए ससुराल गया व ससुराल वालों को मनाने के लिए वहीं रूक गया। 4 अप्रैल को उसके फूफा ससुर ओमप्रकाश व भुआ सास भंवरी ने प्रेम से मारपीट कर उसे निकाल दिया व कहा कि घर जंवाई नहीं बनना तो जाकर मर। भाई वापस लौट आया व घर वालों को पूरी बात बताई व लगातार रोता रहा और यही दोहराता रहा कि मेरी जिंदगी बरबाद कर दी व मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया है। गोविंद ने पुलिस को बताया कि 5 अप्रैल को प्रेम कुंड में डूबा हुआ मिला, उसने आत्महत्या कर ली जिसके लिए ससुराल वालों ने उसे दुष्प्रेरित किया था। इस संबंध में मृतक के भाई ने पूर्व में मर्ग भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |