
दहेज की मांग को लेकर किया परेशान, दो जनों ने दुष्कर्म करने का किया प्रयास






बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र के रहने वाली एक विवाहिता ने 6 जनों को मामला दर्ज करवाया कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए पहले परेशान किया और घर से निकाल दिया। विवाहिता ने सदाम हुसैन, अजीज खान, समिन, सोहिल, रुकिना ने मिलकर परेशान किया शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए तंग व परेशान करने लगे आखिर में घर से निकाला दिये। इसी दौरान समिन और सोहिल ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी।


