
विवाहिता से दहेज मे मांगी मोटरसाइकिल नही देने पर किया परेशान





बीकानेर। दहेज के लालच में परिवार उजड़ने व घर टूटने के मामले भी दिनों दिन बढ़ रहें है। सरोज पुत्री भंवरनाथ निवासी ऊपनी ने अपने पति संपतनाथ, ससुर बीरबलनाथ, सास कमलादेवी, देवर ख्यालीनाथ निवासी लाखनसर के खिलाफ दो लाख रूपए नगदी, मोटरसाईकिल व सोने चांदी के गहनों की मांग करते हुए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई 2019 में उसका विवाह हुआ व तभी से उसके ससुराल वाले उससे दहेज कम देने के ताने देते हुए तंग परेशान कर रहें है। विवाहिता को एक दो वर्ष व एक पांच माह के दो पुत्र हुए व दूसरे पुत्र के जन्म के बाद सास ने खाना खुराक नहीं दी और भूखा रखा जिससे वह कमजोर हो गई है। पीड़िता ने बताया कि करीब 7-8 दिन पहले देवर ने मर्यादा भंग की व देवर सास ने मिलकर मारपीट की। तो पीड़िता अपने पीहर आ गई व पुलिस को शिकायत करते हुए अपना स्त्रीधन बरामद करवाने व सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


