दहेज के लिए किया परेशान तो मौत को लगाया गले






बीकानेर। दहेज महिलाओं के लिए अभिशाप बनता जा रहा है आज भी कई युवतियां दहेज के लिए समाज में प्रताडि़त की जा रही है लेकिन इसका अंजाम युवतियां अपनी जान देकर चुका रही है। ऐसा ही मामला जिले के नाल थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक महिला को दहेज के लिए इतना परेशान किया गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महावीर पुत्र भोपालसिंह ने नाल थाने में मामला दर्ज करवाया कि मोनिका को उसके ससुराल वालों में किशन सिंह, पुजाराज सिंह, सुमन कंवर जो की उसको दहेज के लिए परेशान करते थे। जबकि शादी के दौरान सभी सामान दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले आये दिन उसको दहेज कम लेकर आने के ताने मारते और दहेज में सामने लाने के लिए प्रताडि़त करते थे। इससे परेशान होकर मोनिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सभी के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने का मामला दर्ज कर जांच पवन भदौरिया को दी गई है।


