पॉवर ग्रिड कंपनी से परेशान होकर युवक ने की जहर पीकर दी जान

पॉवर ग्रिड कंपनी से परेशान होकर युवक ने की जहर पीकर दी जान

पॉवर ग्रिड कंपनी से परेशान होकर युवक ने की जहर पीकर दी जान
बीकानेर। कोलायत तहसील के हदा में रहने वाले एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। युवक की आत्महत्या को लेकर परिजनों ने कोलायत थानाधिकारी को शिकायत दी है और मामला दर्ज करने का आग्रह किया है। हनुमान सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी लम्माना मूलवान ने पुलिस की दी शिकायत में बताया कि मेरा चाचा मोहन सिंह पुत्र विजय सिंह जाति राजपूत निवासी लम्माना मूलवान जो की अपने खेत में बनी ढाणी में ही निवास करते है। कुछ समय पहले उनके खेत पॉवर ग्रिड कंपनी ने विद्युत लाइन भड़ला से सीकर निकल रही है जिसमें मेरे चाचाजी के खेत के अंदर से पोल आ रहे है। इसको चाचा ने कई बार मना किया कि मै गरीब आदमी हूं मेरे खेत से यह लाइन मत निकालों लेकिन कपंनी के प्रतिनिधि राकेश आए दिन कुछ लोगों को लेकर चाचा के खेत में आता और चाचा को धमकता और कहता हम जहां से चाएंगे वहीं से लाइन निकलेंगी। क्योकि जब लाइन निकलेगी तो पूरी फसल खराब हो जायेगी। लेकिन कंपनी के प्रतिनिधियों का दिल नहीं पसीजा वो एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। फसल नष्ट होगी तो चाचा ने कहा की मे किसान आदमी हूँ पूरी फसल नष्ट होने से मे बर्बाद हो जाऊंगा तो राकेश ने कहा की आप चाहे मरो या जिओ उससे हमे कोई लेना देना नहीं है आपकी फसल को नष्ट करके लाइन निकाली जाएगी आप नहीं माने तो हम पुलिस प्रशासन के द्वारा आप को जेल भिजवा देंगे आप को किसी प्रकार का वहम है तो बाकी किसानों को पूछ लो हमने बाकी सब की फसल नष्ट करके पुलिस के सहयोग से लाइन निकाली है कंपनी के लोगों की इस बात को लेकर चाचा चिंतित होने लगे तब कंपनी वालों ने आत्महत्या के लिये उनको उकसाया जिस कारण मेरे चाचा ने खेत मे जहर पीकर आत्महत्या कर ली

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |