Gold Silver

रिटायर कांस्टेबल की गुंडागर्दी से परेशान, एसपी ने दिया जांच व कार्रवाई का आश्वासन

रिटायर कांस्टेबल की गुंडागर्दी से परेशान, एसपी ने दिया जांच व कार्रवाई का आश्वासन
बीकानेर। ट्रैफिक पुलिस के रिटायर कांस्टेबल के द्वारा की जा रही गुंडागर्दी से आहत होकर बार अध्यक्ष विवेक शर्मा की अगुवाई में बार एसोसिएशन बीकानेर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी ने बताया कि आदर्श कॉलोनी, बीकानेर के सेवानिवृत पुलिस कांस्टेबल अर्जुन सिंह को पूर्व में लिखित आदेश से एक बार पाबंद किया जा चुका है। प्रतिबंध अवधि समाप्त होते ही इसने पुन: गुंडागर्दी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषी रिटायर कांस्टेबल के कृत्यों की जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बार अध्यक्ष विवेक शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि अर्जुन सिंह के कारनामों के बारे में पहले भी बार एसोसिएशन बीकानेर द्वारा अवगत कराया जा चुका है, फिर भी उक्त सेवानिवृत कांस्टेबल के विरूद्ध कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। बार काउंसिल के कुलदीप शर्मा ने कहा कि अर्जुन सिंह बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश ओझा को लंबे समय से प्रताडि़त करता आ रहा है। अब यातायात पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस ने अधिवक्ता सुरेश ओझा के वाहन का चालान वकील के कार्यालय के पास पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहन का चालान काट दिया जबकि अर्जुन सिंह का वाहन खुले क्षेत्र में बीच में खड़ा रहता है। वकीलों के प्रति दोषपूर्ण रूप से की गई कार्यवाही को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज भाटी ने कहा कि विगत कई दिनों से न्यायालय परिसर में वाहन पार्किंग व्यवस्था सुधारने का मुद्दा उठाया। प्रतिनिधिमंडल में विजयपाल बिश्नोई, रामरतन गोदारा, राजपाल सिंह, तेजकरण सिंह राठौड़, रणजीत सिंह, कमल नारायण पुरोहित, संदीप स्वामी, लालचंद सुथार, सुरेश ओझा, अनिल सोनी आदि उपस्थित रहे। एसपी ने अधिवक्ताओं को आश्वास्त किया है कि पार्किंग में खड़े वाहन का चालान काटने की भी जांच कराई जाएगी और आरोपी कांस्टेबल के कृत्यों की भी जांच कर कार्रवाई कराएंगे।

Join Whatsapp 26