
बहू और उसके पीहर वालों द्वारा 20 लाख की डिमांड और झूठे केस में फंसाने की धमकी से परेशान ससुर ने खाया जहर





बहू और उसके पीहर वालों द्वारा 20 लाख की डिमांड और झूठे केस में फंसाने की धमकी से परेशान ससुर ने खाया जहर
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में बहू और उसके मायकेवालों की ओर से 20 लाख रुपए की मांग और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी से परेशान एक ससुर ने आत्महत्या करने के इरादे से जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे भादरा के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है।
भादरा थाना पुलिस के अनुसार, डूंगरसिंहपुरा निवासी राकेश (23) पुत्र मदन मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 4 जनवरी 2024 को बनिता पुत्री राजेश घोटड़ (निवासी जाटाण) से हुई थी। विवाह के बाद से ही बनिता अपने मायके पक्ष के दबाव में रहती थी। वह अक्सर बिना बताए मायके चली जाती और परिवारवालों से बात करने पर झगड़ा, धमकी और गाली-गलौज करती थी।
लोन के नाम पर 10 लाख की मांग, फिर बढ़ी रकम
रिपोर्ट में बताया गया कि बनिता और उसके मायकेवालों ने पहले उसके भाई रवि के कारोबार के लिए 10 लाख रुपए की मांग की थी। राकेश द्वारा मना करने पर वह और आक्रामक हो गई। जून 2025 में उसका चचेरा भाई रोबिन मेघवाल उसे मायके ले गया, जहां से वह सोने-चांदी के जेवर, कपड़े और अन्य सामान भी साथ ले गई।
जब राकेश उसे वापस लाने गया, तो बनिता, उसके भाई रवि, चचेरा भाई अमनदीप, अमित पुत्र रोहताश, विकास पुत्र दलीप, और फूफा रूपराम दानोदिया ने उससे 20 लाख रुपए देने का दबाव बनाया। पैसे नहीं देने पर उसे और उसके पिता को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी गई।
मर जा, तेरे जैसे का जीना बेकार – फोन पर दी गई थी गालियां
राकेश ने बताया कि ये सभी आरोपी उसके पिता मदन को फोन पर गालियां देते हुए कहते थे, “तेरे पास पैसे नहीं हैं तो मर जा, जीकर क्या करेगा।” लगातार अपमान और धमकियों से तंग आकर 28 अक्टूबर को रूपराम ने फिर 20 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी।
इससे परेशान होकर मदन मेघवाल ने कुछ घंटे बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवारजन उसे रात करीब 8 बजे अस्पताल ले गए। भादरा पुलिस ने इस मामले में जबरी वसूली और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल जगदीश को सौंपी है।




