
भाभी से परेशान देवर पहुंचा थाने बताई आपबीती






बीकानेर। क्षेत्र में एक बहू से परेशान देवर ने पुलिस थाने पहुंच कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए मदद करने की गुहार लगाई है। गांव बिग्गाबास रामसरा निवासी पुरखाराम पुत्र उदाराम नायक ने अपने भाई भुराराम की पत्नी सुमन पर आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला विवाह होने के बाद भुराराम के साथ हैदराबाद चली गई। जहां से महिला बिना बताए गायब हो गई और कई दिनों उसे ढूंढकर दोबारा लाया गया तो वह ससुराल के गांव आ गई। महिला यहां कुछ दिन तो ठीक रही फिर वह 28 नवम्बर 2022 को गायब हो गई। परिवादी ने कहा 2 दिसम्बर 2022 को थाने में गुमशुदगी करवाई तो पुलिस उसे ढूंढकर लाई। महिला ने सास ससुर या माँ बाप के साथ नहीं रहने की बात कहते हुए स्वतंत्र रहने की बात कही। उसके भाई ने तलाक का मामला भी दर्ज करवाया है। तक महिला अलग अलग नम्बरों से परिजनों को फोन करती है व धमकाती है कि जबरदस्ती घर में घुसकर फांसी लगा लुंगी। 23 जुलाई 2023 को वह अनाधिकृत रूप से घर में घुस गई और मरने मारने की फिराक में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।


