पति के टॉर्चर से परेशान विवाहिता रहने लगी प्रेमी के साथ, लेकिन अब मिल रही धमकियां, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

पति के टॉर्चर से परेशान विवाहिता रहने लगी प्रेमी के साथ, लेकिन अब मिल रही धमकियां, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

खुलासा न्यूज। परिजनों ने आटा साटा में 13 साल की उम्र में नाबालिक लड़की का बाल विवाह कर दिया। साल भर पहले ससुराल जाने लगी तो पति दिनभर टॉर्चर करने लगा। इससे विवाहिता अपने प्रेमी के संग लिव इन में रहने लगी। मगर ससुराल और पीहर पक्ष दोनों को धमकी दे डाली। इस पर प्रेमी के साथ विवाहिता ने गुरुवार को एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी ऑफिस में तारानगर निवासी बसकरो नाथ (20) ने बताया कि उसके परिजनों ने 13 साल की उम्र में उसका बाल विवाह सांडवा थाना के एक गांव में कर दिया। एक साल पहले उसकी पहचान तारानगर के पुनरास निवासी जीतू सिंह (24) के साथ हुई। जिस पर एक दूसरे की मोबाइल पर बात होने लगी। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। करीब एक साल पहले ही उसने ससुराल आना जाना शुरू किया था। जीतू सिंह से मोबाइल पर बात करने का पति को पता चल गया, जिसको लेकर वह उसे रात दिन टॉर्चर करने लगा और मारपीट करता। एक महीने पहले ही ससुराल से पीहर आई थी। पांच जुलाई को वह जीतू सिंह के साथ घर से निकल गई। दोनों दिल्ली, मुम्बई व बेंगलुरु गए। विवाहिता बसकरो अपने साथ डॉक्यूमेंट भी लेकर गई थी। उसने बताया कि वह बीए तक पढ़ी लिखी। वहीं, जीतू सिंह आठवीं तक पढ़ा है। वह फिलहाल ड्राइवरी करता है। विवाहिता के पिता बैंक में सरकारी कर्मचारी हैं, जबकि प्रेमी जीतू सिंह के पिता खेती बाड़ी और रेवड़ का काम करते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |