Gold Silver

लड़कियों की गैंग से परेशान चुरु के युवक ने खुदकुशी की कोशिश की

चुरू। दिल्ली की लड़कियों ने चुरू के एक लडक़े को इतना परेशान कर दिया कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने की ठान ली. उसने एक नहीं तीन बार खुदकुशीकी कोशिश की लेकिन हर बार बच गया. पुलिस ने जब उससे खुदकुशी का कारण पूछा तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वो लड़कियों से परेशान था. लडक़ी भी एक अकेली नहीं बल्कि पूरा गैंग था.
ये दिल्ली की ब्लैकमेलर लड़कियों का गैंग है जो देशभर में युवकों को अपने जाल में फांस कर फिर ब्लैकमेल करती हैं. गैंग ने राजस्थान के चूरू जिले की तारानगर तहसील के एक युवक को ब्लैकमेल कर इतना परेशान किया कि युवक ने तीन बार खुदकुशी की कोशिश की. इस गैंग की एक लडक़ी को चूरू पुलिस ने साइबर टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया.
अश्लील चैट और न्यूड़ फोटो
गिरफ्तार युवती से जब पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. इस गैंग के जाल में फंसे युवक ने तारानगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. इसकी जांच महिला थाना सीआई सुखराम चोटिया कर रहे हैं. चोटिया ने बताया कि युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि लड़कियों की गैंग ने उसे अश्लील चैट और बातें कर अपने जाल में फंसाया और उसकी ई—मेल आईडी, फेसबुक, इन्स्टाग्राम अकाउंट आदि हैक कर लिए. गैंग ने उसकी निजी जानकारी और फोटो को गलत रूप से इस्तेमाल किया. फोटो से छेड़छाड़ कर उसके परिवार को भेजने लगीं. और अश्लील व भद्दे-भद्दे कमेन्ट्स कर वायरल करना शुरू कर दिया. फिर उससे रूपयों की मांग की गई. इन लड़कियों ने यह भी धमकी दी कि वे उसे इतना बदनाम कर देंगी कि उसे मरना ही पड़ेगा.
ब्लैकमेलर के पिता डीयू में अफसर
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और दिल्ली से इस गैंग की एक लडक़ी आंचल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेशकर जेल भिजवा दिया है. आंचल शर्मा के पिता दिल्ली यूनिवर्सिटी में अच्छे पद पर कार्यरत हैं. वो लडक़ों को फंसाकर उनसे अश्लील बातें करने के बदले 4 से 5 हजार रूपये प्रति कॉल वसूलती थी. इस गैंग की लेडी सरगना नेहा भट्ट नाम की एक युवती है जो अभी फरार है. पुलिस नेहा भट्ट के साथ ही इस गैंग की अन्य लड़कियों की तलाश कर रही है. पुलिस जांच में सामने आया नेहा भट्ट, आंचल जैसी लड़कियों पर रूपये उड़ाकर और महंगे गिफ्ट देकर अपना रूतबा दिखाती थी. फिर उन्हे महंगे शौक पूरा करने के लिये अपने गैंग में शामिल कर लेती थी.

ऐसे चल रही थी ब्लैकमेलिंग
गिरफ्तार आरोपी आंचल ने पुलिस जांच के दौरान बताया कि नेहा के पास काफी रूपये रहते थे. वह खर्च भी खूब करती थी. वह अक्सर नेहा से पूछा करती थी कि इतने रूपये कहा से लेकर आती है. तो वह कहती थी कि रूपये कमाने का एक तरीका उसके हाथ लग गया है. नेहा खुद पर और उस पर काफी रूपये खर्च करती थी. करीब 5-6 महिने पहले नेहा ने आंचल से सम्पर्क किया और आंचल भी उसकी बातों में आ गयी. वो ऑन लाइन इंस्टाग्राम और वाट्सअप की मदद से लोगों से न्यूड चैट और फोन पर अश्लील बातें करके रिकॉर्डिंग और स्क्रीन शॉट ले लेती थीं और फिर ब्लैकमेल करती थीं. जावेद खान का नम्बर भी उसे नेहा ने ही दिया था. आंचल के पकड़े जाने के बाद नेहा ने अपना फोन, सोशल मीडिया पर अकाउंट बंद कर दिए हैं और किराये का घर छोडक़र कहीं और चली गयी है.

Join Whatsapp 26