
दोस्त की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कुल्हाड़ी से काटा डाला, फोन को फैंका नहर में






नोहर। नोहर में डीजे संचालक कर्मशाना गांव निवासी बसंत बिजारणीया की हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपित युवकों को बुधवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने दोनों को 31 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दिए। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पुलिस इस मामले की कड़ी से कड़ी जोडऩे में जुटी हैं।
पुलिस ने बसंत बिजारणी की हत्या के मामले में नोहर निवासी राहुल स्वामी(20) और आपूवाला गांव निवासी साहिल स्वामी(20) को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला हैं कि मृतक बसंत बिजारणीया के पास राहुल स्वामी के कोई आपत्तिजनक फोटो थी। जिसकों लेकर वह उसे बार-बार परेशान और ब्लैकमेल करता था। बसंत बिजारणीया राहुल स्वामी से फोटो वायरल करने की धमकी देकर अब तक करीब साढ़े चाल लाख रुपये ऐंठ चुका था।
आए दिन की धमकी और बार-बार पैसे की मांग से राहुल परेशान हो गया। जिसके बाद उसने अपने मामा के लडक़े साहिल के साथ मिलकर बसंत की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बसंत की हत्या करने के बाद राहुल ने बसंत के मोबाइल को फॉरमेट करने के प्रयास किया मगर लॉक नही खुलने के कारण वह ऐसा नही कर पाया। घटना के बाद राहुल ने बसंत के मोबाइल को किसी नहर में भी फेंक दिया।
बसंत और राहुल दोनों में दोस्ती थी। राहुल का प्रयास था कि किसी तरह बसंत के फोन से आपत्तिजनक फोटो डिलीट हो जाए। मगर वह इसमें सफल नही हो पाया। राहुल बसंत की ब्लैकमेलिंग से इस कदर परेशान हो गया कि उसने एक बार खुदखुशी करने का भी प्रयास किया था। डीवाईएसपी रघुवीरसिंह भाटी ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों द्वारा भेजी गई राशि के संबंध में समस्त डिटेल निकाली जाएगी। साथ ही घटना में काम में ली गई कुल्हाड़ी आदि भी बरामद किए जाएगें। पुलिस मृतक के मोबाइल की तलाश करेगी।


