
दहेज प्रताडऩा से परेशान विवाहिता ने किया कीटनाशक का सेवन,हुई मौत।






महेश देरासरी
महाजन । समीपवर्ती गांव फुलेजी में एक विवाहिता ने दहेज प्रताडऩा से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कट लिया। जिससे श्री गंगानगर हॉस्पिटल में उपचार के दौरान विवाहिता दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार हनुमनागढ़ जिले के 22 रुरुङ्ख निवासी गौरीशंकर पुत्र मनफूल राम मेघवाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरी पुत्री मूली की शादी फुलेजी निवासी राजूराम पुत्र शंकरलाल के साथ 2013 में हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद ही आरोपी राजूराम व सास तुलसी देवी दहेज के लिए मेरी बेटी के झगड़ा व मारपीट करते थे। बार पंचायती भी हुई लेकिन पंचायती का इन पर कोई असर नही हुआ । 4 दिसम्बर 21 को 22रुरुङ्ख में पंचायती कर लिखापढ़ी होने के बाद पुत्री मूली को ससुराल भेज दिया। 28अगस्त 22 को मूली ने रोते हुए मुझे फ़ोन किया,और कहा कि मेरे पति,सास व जेठ देवीलाल मेरे साथ मारपीट कर रहे है । यह लोग मुझे जान से मार देंगे। मेने ससुराल के लोगो सेबात की तो आगे से गलती नही होने को कहा। 13 सितम्बर को मूली ने कीटनाशक सेवन करने की सूचना मिली। सूचना पर में बीकानेर पीबीएम होस्पिटल पहुंच गया। मुली केस्वास्थ्य में सुधार नही होने के कारण श्री गंगानगर होस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां मंगलवार सुबह विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पति, सास व जेठ केखिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


